पिपरी धान खरीद केन्द्र पर ज्यादा खरीद से किसान खुश, ऐसी व्यवस्था और भी जगह करा दीजिए विधायक जी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली में भले ही किसान यूनियन दिल्ली के बॉर्डर पर महीनों से किसान विरोधी सरकार बताकर सरकार के विरोध में आंदोलन कर रहा है, लेकिन वहीं उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली में यहाँ के किसान प्रदेश के और केंद्र के भाजपा सरकार से काफ़ी खुश हैं। उन्होंने बताया कि आज तक हमारे जिले में कभी भी धान की खरीद इतनी अच्छी नहीं हुई थी जितना कि इस कार्यकाल में हुई।
वहीं ब्लाक बरहनी के पिपरी गाँव में खुले केंद्र पर भी धान की खरीद जोरों पर है। यहाँ के स्थानीय किसान रोशन राय ने बताया कि पहले इस धान केंद्र की क्षमता रोजना खरीद की 300 कुंटल थी लेकिन यहाँ के स्थानीय सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय एवं यहाँ के स्थानीय विधायक सुशील सिंह के अथक प्रयास के कारण आज इस धान क्रय केंद्र की क्षमता 600 कुंटल करा दी गई है। जिसे रोजाना आस पास के किसान अपना धान आसानी से केंद्र पर बेच पा रहे हैं।
वहीं गांव के दूसरे किसान आलोक राय ने बताया कि सपा और बसपा के कार्यकाल में हम किसानों को धान बेचने में जितनी समस्या उत्पन्न होती थी, वहीं पर इस सरकार में हमें अपना धान बेचने में उतनी ही आसानी हुई है। वहीं गाँव के अन्य किसान चंद्रभान राय, बन्धु राम, दिलीप गुप्ता, रकुश अली ने क्रय केंद्र पर ख़रीद बढ़ने पर खुशी जाहिर की।
इसके विपरीत धान खरीद न होने से नाराज क्षेत्र के कई गांव के किसान बुधवार को सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राज मार्ग पर धान रखकर धरना पर बैठ गए। अमड़ा में खुले यूपी एग्रो के क्रय केंद्र पर तैनात केंद्र प्रभारी के निलंबन की मांग पर अड़े किसानों को समझाने के लिए क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां किसानों से उनकी नोकझोंक भी हुई लेकिन बात नहीं बनी। अंत में डिप्टी आरएमओ द्वारा केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व केंद्र पर अन्य प्रभारी की तैनाती किए जाने के आश्वासन के बाद किसानों का धरना समाप्त हुआ।
मचवा गांव निवासी धीरेंद्र सिंह के पुत्र आकाश सिंह का आरोप था कि आवश्यक कागजात जमा करने के बावजूद अमड़ा क्रय केंद्र प्रभारी सुरजीत सिंह द्वारा धान खरीद नहीं की जा रही है। इससे नाराज आकाश अन्य किसानों के साथ लामबंद होकर ट्रैक्टर ट्राली पर धान रखकर केंद्र के समीप पहुंचे व सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर धान रखकर धरना देने लगे। किसानों ने मांगे नहीं माने जाने पर धान को आग के हवाले करते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी। सूचना पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मिथिलेश पांडेय कंदवा व सैयदराजा थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद किसानों की मान मनौव्वल का दौर शुरू हुआ लेकिन किसान केंद्र प्रभारी के निलंबन की मांग पर अड़े रहे। घंटों चली पंचायत के बाद मौके पर डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव पहुंचे।
किसानों ने उनसे धान तौल में गड़बड़ी सहित अन्य शिकायतें कीं। साथ ही एक किसान व केंद्र प्रभारी के बीच हुई वार्तालाप का ऑडियो भी सुनाया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए डिप्टी आरएमओ ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को निर्देशित किया। डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में धान खरीद में कहीं से भी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। अमडा केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर हुए एक-दो दिन के भीतर नए प्रभारी की तैनाती कर दी जाएगी।
इस दौरान मचवां, अमडा, भोलापुर, जखनियां आदि गांवों के किसानों ने आरोप लगाया कि अमड़ा केंद्र पर किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं तो उन्हें दूसरे दिन आने को कहा जा रहा है। किसान केंद्र प्रभारी के बुलावे और टोकन के हिसाब से ही केंद्र पर पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें वापस कर दिया जा रहा है। मचवां व जखनियां गांव के किसान धान लेकर पहुंचे तो उन्हें दूसरे दिन आने को कहा गया। यह सुनते ही किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और अपने ट्रैक्टर के साथ वे सैयदराजा जमानिया मार्ग पहुंचे और चक्काजाम कर प्रदर्शन करने लगे। प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*