जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साधन सहकारी समिति विशुनपुरा पर धान की खरीद कराने की मांग, कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान

आलम यह है कि किसानों को निजी उर्वरक दुकान से मनमाने दाम पर उर्वरक लेने को विवश होना पड़ा। कहा कि विशुनपुरा व आसपास का गांव के किसानों के कृषि भूमि पर रबी व खरीफ फसलों की खेती की जाती है।
 

 विशुनपुरा सहकारी समिति पर सुविधाओं की मांग

एसडीएम को सौंपा अपना ज्ञापन

चंदौली जिले में साधन सहकारी समिति विशुनपुरा को धान क्रय केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। बाद में एसडीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। चेताया कि यदि धान क्रय केंद्र स्थापित नहीं किया गया तो आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सदर ब्लाक के विशुनपुरा सहकारी समिति पर रबी सीजन तक विभिन्न प्रकार के सरकारी सहयोग नगद लेन-देन, खाद, बीज की उपलब्धता व अन्य तरह की सुविधाएं मुहैया होती थीं। वर्तमान समय में सभी सुविधाएं बंद कर दी गई है। आलम यह है कि किसानों को निजी उर्वरक दुकान से मनमाने दाम पर उर्वरक लेने को विवश होना पड़ा। कहा कि विशुनपुरा व आसपास का गांव के किसानों के कृषि भूमि पर रबी व खरीफ फसलों की खेती की जाती है। दोनों सीजन में उपज होने वाले धान व गेहूं की बिक्री के लिए समिति से संबंधित किसान बिचौलियों के शिकार होते रहते हैं।

पिछले वर्ष खरीफ सीजन में पंजीकरण, सत्यापन, आनलाइन टोकन सहित समय-समय पर जारी क्रय नीति से किसानों को परेशानी उठानी पड़ी है। इसे देखते हुए वर्तमान खरीफ सीजन में साधन सहकारी समिति विशुनपुरा को सरकारी क्रय केंद्र खुलवाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही रबी सीजन से प्रति वर्ष खाद, बीज की बिक्री, मिनी बैंक, क्रय केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


इस मौके पर जय प्रकाश सिंह, मंगल सिंह, राजेश्वर सिंह, चंदन सिंह पटेल, संजीव सिंह, शमशेर बहादुर यादव, गोविंद यादव, घनश्याम सिंह, प्रभात विश्वकर्मा, अभय, शमशेर, नितिशचंद्र, सुनील, लवकुश, ओमप्रकाश रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*