एक नवंबर से 77 केंद्रों पर होगी धान की खरीद
एक नवंबर से धान की खरीद होगी शुरू
5 हजार किसानों ने कराया पंजीकरण
2.35 लाख एमटी खरीद का लक्ष्य
चंदौली जिले में एक नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी। इसके लिए 77 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। पोर्टल पर अब तक 5211 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 100 क्विंटल से ज्यादा धान बेचने वाले 4791 किसानों का सत्यापन एडीएम और एसडीएम स्तर पर लंबित है।
आपको बता दें कि इस बार जिले में 2.35 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले साल 2.50 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 15 हजार टन कम है। पहले चरण में जिले में खाद्य विभाग के 24. भारतीय खाद्य निगम के दो, यूपी सहाकारी संघ के 25, यूपी कोऑपरेटिव यूनियन के 22, यूपी उपभोक्ता सहकारी संघ के तीन और नवीन मंडी के एक केंद्र पर धान की खरीद होगी। जिले में 112 क्रय केंद्रों खोलने की योजना है।
बताते चलें कि पिछले वर्ष धान का समर्थन मूल्यरुपया 2183 रुपये था, जिसके मुकाबले इस बार सरकार ने 117 रुपये बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं, ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।
जिले इस सीजन में 1.16 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई की गई है। मानसून के साथ देने के कारण अच्छी फसल है। इससे बेहतर पैदावार होने की संभावना है।
इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी अनुपम निगम ने बताया कि जिले में 77 केंद्र खोले गए है। एक नवंबर धान की खरीद शुरू हो जाएगी। अभी तक 5569 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिनके दस्तावेजों की सत्यापन एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार स्तर से किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*