किसान विकास मंच ने शहाबगंज में धान खरीद व भुगतान की कर डाली शिकायत
कलेक्ट्रेट में धान खरीद केन्द्रों की शिकायत
अंगूठा लगाने व भुगतान में हेराफेरी
परेशान कर रहे हैं केन्द्र संचालक
20 दिनों में भी नहीं हो पा रहा है भुगतान
चंदौली जिले के किसान विकास मंच के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में कार्यालय के प्रभारी एसडीएम अतुल गुप्ता से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। लोगों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने के बाद भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि धान खरीद को लेकर तमाम तरीके की परेशानी हो रही है, लेकिन कोई शिकायत सुनकर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
किसान विकास मंच ने आरोप लगाया कि पोर्टल लॉक होने से पॉश मशीन पर धान बेचने वाले किसानों का फिंगर नहीं लग पा रहा है। ऐसे में लोगों ने ज्ञापन देकर जल्द पोर्टल को अनलॉक करने की मांग की। चेताया कि अगर अफसर के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की गई तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे।
किसान विकास मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों का फिंगर प्रिंट नहीं लग पा रहा है। केंद्र प्रभारी के द्वारा बताया जा रहा है कि अफसरों के द्वारा पोर्टल को एक सप्ताह के लिए लॉक कर दिया गया है। ऐसे में किसान अपनी गाढ़ी कमाई बेचने के बाद भी भुगतान के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।
किसानों ने बताया कि अभी भी जिले के कई क्रय केंद्रों और खलिहान में किसानों का धान पड़ा हुआ है। लेकिन सरकारी पोर्टल बंद होने से किसान उपज बेचने के लिए परेशान हैं।
खासकर इलिया और शहाबगंज के विपणन शाखा के क्रय केंद्रों पर यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। आरोप लगाया कि अफसरों ने दावा किया था कि क्रय केंद्र पर धान बेचने के बाद किसान के खाते में 72 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन हालात यह है कि धान बेचने के 15 से 20 दिन बाद भी किसानों के खाते में भुगतान नहीं किया गया है।
केंद्र प्रभारियों से इस संबंध में पूछने पर लोग कोई भी सकारात्मक उत्तर देने को तैयार नहीं है। ऐसे में लोगों ने एसडीएम से जल्द किसानों की सभी समस्याओं का निवारण करने की मांग किया। चेताया कि मांगे पूरी नहीं होने पर किसान रणनीति के तहत आंदोलन करके जिला प्रशासन को घेरने का काम करेंगे।
इस दौरान राधेश्याम पांडेय, राम अवध सिंह, मनमोहन सिंह, सुरेश मौर्य, श्यामलाल सिंह समेत स्थानीय किसान व विकास मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*