जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में व्यापार मंडल का 3 मांगों को लेकर धरना, अफसरों के आश्वासन पर खत्म

दूसरी मांग बाजार के लोगों के लिए बन रहे फुटओवर ब्रिज को जल्द से जल्द तैयार कराने का कार्य किया जाए और तीसरी मांग करोना काल में बंद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से चालू किया जाय। 
 

व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल का धरना

तीनों मांगों पर दिया गया आश्वासन

उपजिलाधिकारी के साथ पहुंचे थे डीएफसीसी के लोग
 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल के नेतृत्व में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर व्यापारियों ने बाजार स्थित रेलवे गेट संख्या 72बी पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार उत्तरी में व्यापार मंडल की युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल के नेतृत्व में अपनी तीन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के व्यापारियों ने समर्थन देते हुए कहा कि पहली मांग तो रेलवे लाइन पर बने ओवर ब्रिज पर समुचित लाइट की व्यवस्था कराई जाए ।

dharna
दूसरी मांग बाजार के लोगों के लिए बन रहे फुटओवर ब्रिज को जल्द से जल्द तैयार कराने का कार्य किया जाए और तीसरी मांग करोना काल में बंद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से चालू किया जाय। 

dharna

 दिनभर धरना चलने के बाद शाम को मामले की जानकारी होने पर सदर तहसील के उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के साथ ही साथ डीएफसीसी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और धरना पर बैठे व्यापारियों के साथ वार्ता की और आश्वासन दिया कि 3 महीने में पुल पर लाइट की समुचित व्यवस्था करा दी जाएगी। इसके साथ ही साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी जल्द कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही साथ सारे आश्वासनों को लिखित में देने की भी बात कही गई। तब जाकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने अपने धरना का समापन किया।

dharna

वहीं अपनी मांग का पत्रक उप जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपकर जल्द से जल्द मांग पूर्ण कराने की बात कही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*