जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली से झुलसे लाइन मैनों के लिए धरना, आर्थिक मदद व नौकरी की मांग

10 जुलाई को ककरैत फीडर पर तार की मरम्मत के दौरान बिजली आपूर्ति बहाल होने से अरंगी गांव के इंद्रजीत व राधेश्याम दो लाइनमैन झुलस गए। दोनों बीएचयू के अस्पताल में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रहे हैं।
 

अमड़ा उप केंद्र पर बुधवार की शाम धरना प्रदर्शन

एसडीएम और एक्सईएन के आश्वासन पर धरना खत्म

आर्थिक मदद व नौकरी देने का किया वायदा

चंदौली जिले के अमड़ा उप केंद्र पर बुधवार की शाम को स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उपकेन्द्र से बिजली आपूर्ति चालू होने के बाद सोमवार को दो लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गए थे। हालांकि धरना रत लोगों को समझाने के लिए कुछ भाजपा के नेता मौके पर पहुंचे। परन्तु आक्रोशित लोगों ने उनकी बातों को नजर अंदाज कर दिया। सदर एसडीएम और बिजली एक्सीईएन के आश्वासन पर लोगों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।

Dharna

10 जुलाई को ककरैत फीडर पर तार की मरम्मत के दौरान बिजली आपूर्ति बहाल होने से अरंगी गांव के इंद्रजीत व राधेश्याम दो लाइनमैन झुलस गए। दोनों बीएचयू के अस्पताल में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रहे हैं। परिजनों की पीड़ा से आहत संतोष कुमार बिंद की अगुआई मे लामबंद होकर सैकडों महिला पुरुष अमड़ा विद्युत उपकेन्द्र पहुंचकर धरना पर बैठ गए।

 सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरनारत लोगों को समझाने पहले सत्ताधारी पार्टी के ही कुछ लोग पहुंचे। लेकिन धरना देने वालों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। बाद में बिजली विभाग के एसडीएओ जन्मेजय साहू और एसडीएम दिग्विजय प्रताप‌ सिंह मौके पर पहुंचे। परन्तु आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे।

Dharna

आर्थिक मदद व नौकरी का आश्वासन
मौके पर पहुंचे एक्सईएन ओमप्रकाश ने लोगों को बताया कि घायलों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी पर रखे जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने धरना को समाप्त किया। इस दौरान संजय सिंह, अनुज सिंह, मुकेश यादव, पवन सिंह, सुशील सिंह, चंदन सिंह, अरविंद बिंद, इंद्रजीत बिंद, अरुण राय, मुन्ना सिंह, शिवकुमारी,प्रदुम्न मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*