जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना-जमानिया मार्ग पर अधूरी मरम्मत बनी मुसीबत, राहगीर हो रहे घायल ​​​​​​​

सड़क की हालत के कारण किसानों की मंडी और बाजार तक पहुंच, स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों की अस्पताल तक आवाजाही में भी भारी दिक्कतें हो रही हैं। एंबुलेंस सेवा तक यहां सुचारू रूप से नहीं चल पा रही।
 

ढाई किलोमीटर सड़क पर गिट्टी डालकर ठेकेदार ने छोड़ा काम

महीनों से सड़क पर पड़ी गिट्टी बनी हादसों की वजह

बाइक सवार और पैदल चलने वाले लगातार हो रहे घायल

ग्रामीणों में भारी आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी

चंदौली जिले के धीना-जमानिया मार्ग की मरम्मत आधी-अधूरी हालत में छोड़ दिए जाने से राहगीरों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है। लगभग चौदह किलोमीटर लंबे इस मार्ग में ठेकेदार द्वारा ढाई किलोमीटर हिस्से की पुरानी पिच को तोड़कर उस पर केवल बड़ी-बड़ी गिट्टियां डाल दी गई हैं। महीनों से यह गिट्टी यूं ही पड़ी है, जिससे आने-जाने वाले लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

मुख्य संपर्क मार्ग बना हादसों का कारण

यह सड़क जलालपुर, सिकठा, एकौनी, पिपर्दाहा, बरली, बरीला, नूरी, तमम्बागढ़, बहोरा, डेढ़गांवा सहित कई गांवों और जमानिया रेलवे स्टेशन को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों, स्कूल जाने वाले बच्चों और दुपहिया वाहनों की आवाजाही होती है। अधूरी मरम्मत ने इसे खतरनाक बना दिया है।

राहगीरों को हो रही गंभीर चोटें

स्थानीय लोगों का कहना है कि गिट्टियों के कारण दुपहिया वाहन असंतुलित होकर गिर रहे हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस सड़क पर चलना तो और भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने इसे जानलेवा लापरवाही करार दिया है।

गांवों में गुस्सा, चेतावनी दी आंदोलन की

गांव के रतन सिंह, अखिलेश यादव, राजेश सिंह, रामजनम सिंह और योगेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गिट्टियों पर डामर डालकर उसे समतल और सुरक्षित नहीं किया गया तो वे बाध्य होकर आंदोलन करेंगे।

अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि ठेकेदार को अविलंब कार्य पूरा करने का निर्देश दिया जाए। गिट्टियों पर रोलर चलाकर उसे दबाया जाए और जल्द से जल्द डामर का लेयर बिछाकर सड़क को चालू हालत में लाया जाए।

रोजमर्रा की जरूरतें भी प्रभावित

इस सड़क की हालत के कारण किसानों की मंडी और बाजार तक पहुंच, स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों की अस्पताल तक आवाजाही में भी भारी दिक्कतें हो रही हैं। एंबुलेंस सेवा तक यहां सुचारू रूप से नहीं चल पा रही।

ग्राम प्रधानों ने भी जताई नाराजगी

इलाके के कई ग्राम प्रधानों ने भी इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है और कहा है कि प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए ताकि जनता को राहत मिले और हादसे बंद हों।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*