मुख्यमंत्री के दौरे के पहले DIG-SP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, इन सुविधाओं पर देना है ध्यान
चंदौली जिले में पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के किये जा रहे पुख्ता इंतजाम व चप्पे-चप्पे पर तैनात की जाने वाली पुलिस फोर्स के बारे में चर्चा की।
इस दौरान उप महानिरीक्षक डॉ. ओपी सिंह व डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के साथ-साथ की जा रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को निरीक्षण किया।
पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने बताया कि जनसभा में आने वाली जनता की सुविधाओं व उनके बैठने, पीने के पानी, महिला शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान दिया जाना है, ताकि कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान न आए।
बताया जा रहा है कि इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ सदर राजेश राय के साथ संबधित थानों के थाना प्रभारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*