डिग्घी ग्राम प्रधान के उप चुनाव में पूनम देवी ने सभी उम्मीदवार से चल रही हैं आगे
चंदौली जिले के चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड में उपचुनाव हुआ था, जिसमें डिग्घी ग्राम पंचायत के चुनाव की मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई है। इस में प्रधान प्रत्याशी के उम्मीदवार मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर मतगणना करा रहे हैं ।
बता दें कि बरहनी विकासखंड की डिग्घी गांव के ग्राम प्रधान के पद के लिए उपचुनाव कराया गया था, जिसमें उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया था और मतदान के बाद शुक्रवार सुबह 8बजे मतगणना प्रारंभ की गई है।
इसमें इमली के उम्मीदवार पूनम देवी को अब अब तक 455 मत मिले हैं। वहीं कन्नी सिम्बल की उम्मीदवार लक्ष्मणा देवी को 275 तथा किसान सिम्बल के उम्मीदवार अकली देवी को 132 मत प्राप्त हुआ है और शेष दो पेटियों की मतगणना अभी बाकी है।
वहीं इस मतगणना को शांतिपूर्ण कराने के लिए स्थानिक पुलिस बल के साथ ही साथ पीएससी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मतगणना स्थल पर तैनात किए गए हैं । जहां शांतिपूर्ण तरीके से गाना कराई जा रही है।
बता दें कि ग्राम प्रधान चुनमुना देवी की ट्रेन में काटने से मौत हो गई थी, जिसके कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*