सैयदराजा थाने के दिलीप श्रीवास्तव भी हो गए प्रमोट, कप्तान ने स्टार लगाकर बनाया निरीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने अपना कार्यालय में लगाया स्टार
दिलीप श्रीवास्तव बन गए इंस्पेक्टर
निरीक्षक बनने पर एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
चंदौली जिले के सैयदराजा थाने पर तैनात उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमोट करके सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बना दिया है। उनके प्रमोशन के बाद आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने उनको स्टार लगाकर पदोन्नत होने पर बधाई दी और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना सैयदराजा पर नियुक्त दिलीप श्रीवास्तव को उपनिरीक्षक से प्रोन्नत होकर निरीक्षक बनने पर स्टार लगाकर बधाई दी गयी। साथ ही उनको इसी तरह से मेहनत व बेहतरीन काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
थाना सैयदराजा पर नियुक्त उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव सन् 1998 को 4वीं बटालियन प्रयागराज में आरक्षी पद से भर्ती हुए थे। इसके बाद इन्होंने 1998 में कानपुर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त विभिन्न बटालियनों व जनपदों में अपनी सेवाएं प्रदान की। लगातार अच्छा काम करते रहने के कारण नवम्बर 2013 में उपनिरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने के उपरान्त जनपद वाराणसी में तैनात रहे। जहां कई पुलिस चौकियों पर चौकी प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। इसके पश्चात सितम्बर 2020 से जनपद चन्दौली में नियुक्त होकर उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अब यहां से इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोट होकर जाने वाले हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*