जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का हुआ वितरण

चंदौली जिले में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 

युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन

खेल सामग्री का हुआ वितरण
 

चंदौली जिले में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


बताते चलें कि मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा आज कालिदास मार्ग लखनऊ पर ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसका सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष चंदौली में चला । 

Distribution of sports material


इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रहित जनहित में संपादित किए गए कार्य एवं सामाजिक कुरीतियों के निवारण हेतु जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम, जैविक खेती, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति, श्रमदान रक्तदान ,परिवार नियोजन आदि सरकारी एवं गैर सरकारी क्रियाकलापों के प्रचार प्रसार में ग्राम पंचायत स्तर पर अपना अमूल्य योगदान देने के फलस्वरूप युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड सदर के युवक मंगल दल साहूपुर के अध्यक्ष मनीष यादव, परसियाकला-विकास कुमार, सुदावं- कृष्णा, औरैया-आजाद मौर्य ग्राम पंचायत रेवसां, विकासखंड सकलडीहा के अध्यक्ष रवि कांत, ग्राम पंचायत घूरो विकासखंड नियमताबाद के अध्यक्ष आकाश कुमार तथा महिला मंगल दल विकासखंड सदर के ग्राम पंचायत काँटा की अध्यक्ष कविता यादव, साहपुर - संध्या, सुदावं  की अध्यक्ष किरण,  बबुरी की उपाध्यक्ष शबाना, औरैया से गरिमा देवी ग्राम पंचायत रोहणा विकासखंड नियमताबाद की अध्यक्ष सुलेखा देवी को डीएम  एवं मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री 5वालीबॉल, 1 वालीबॉल नेट, 4 फुटबॉल,  4 स्प्रिंग रोप, 4चेस्टर एक्सपैन्डर का वितरण किया गया ।

Distribution of sports material

इस दौरान चयनित पांच युवक मंगल दल एवं पांच महिला मंगल दलों के अध्यक्षों सहित जिला अधिकारी संजीव सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जितेंद्र नारायण एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी सुभाषिनी, व्यायाम प्रशिक्षक मदन लाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश सिंह, राहुल कुमार वर्मा, सुनील कुमार, रजनीश कुमार पांडेय, दिशा वेताल व कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र कुमार द्वारा उपस्थित रहकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के अन्य प्रोटोकाल का पालन करते हुए संपन्न कराया गया । इस अवसर पर समस्त अधिकारियों सहित इंद्रदेव कुमार भारती, यशवंत कुमार यादव, अशोक कुमार, राकेश कुमार, मुलायम यादव आदि लोग सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*