जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशील सिंह व सूर्यमुनि तिवारी ने किया जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

19वीं जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सैयदराजा विधानसभा के भाजपा विधायक सुशील सिंह और भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी के द्वारा किया गया।
 
 जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
 

चंदौली जिले में 19वीं जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सैयदराजा विधानसभा के भाजपा विधायक सुशील सिंह और भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी के द्वारा किया गया। इस मौके खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया गया।

आज आयोजित 600 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में चहनियां को प्रथम स्थान मिला। चहनियां के बाल्मीकि इंटर कालेज बलुआ में आयोजित जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के समस्त विकास खंडों से सेलेक्ट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


आप को बता दें दो दिवसीय 19वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी गण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*