जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनपद स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच

युवा उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रमुख विकास खंड सदर, संजय सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
 

लोकनृत्य, लोकगीत, पेंटिंग और कहानी लेखन में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

विजेता कलाकार अब मंडल स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

चंदौली जिले के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद-चंदौली द्वारा गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), रेवसा के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करना और प्रदेश की पारंपरिक लोक संस्कृतियों को प्रदर्शित करना था।

उत्सव का शुभारंभ एवं अतिथियों का स्वागत
युवा उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रमुख विकास खंड सदर,  संजय सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी  धर्मेन्द्र कुमार ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।

मुख्य अतिथि  संजय सिंह ने आगंतुक कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "जीवन को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने में कला का अपना महत्व है। कलाकार अनुभूतियों से भरा होता है, बस उसमें निखार की आवश्यकता होती है। यही कलाकार समाज को एक नई दिशा भी प्रदान करते हैं।" उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की।

जनपद स्तरीय युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों में, लोकगीत (समूह) विधा में प्रयाग इण्टरनेशनल स्कूल, कैली, चहनियां, कहानी लेखन में रागिनी कुमारी (सकलडीहा इण्टर कॉलेज), कविता लेखन में हेना, लोकनृत्य (समूह) में एस.वी.आर.एस. पंचफेडवा, मुगलसराय, पेंटिंग में आस्था यादव (विकास खण्ड-सकलडीहा), भाषण (डिक्लेमेशन) में जुनेरा आईसा (मुगलसराय), और साइंस मेला में रमजान अंसारी व लालबहादुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ग्रामीण कलाकारों का उत्साहवर्धन
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए सतत लगन और मेहनत से अपनी प्रतिभा में निखार लाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने किशोरी सशक्तीकरण और महिलाओं के हुनर को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और प्रतिभागी बालिकाओं को अपनी कला के साथ शिल्प कला में भी दक्ष होने की प्रेरणा दी।

युवा उत्सव में जनपद के सभी विकास खंडों के साथ-साथ समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा निजी संस्थानों के निपुण कलाकारों ने लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह), कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग और डिक्लेमेशन जैसी विधाओं में प्रतिभाग किया।

विजेता और उपविजेता कलाकारों का सम्मान
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह, आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार, चिकित्सा प्रभारी श्री तिलक एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री कर्मवीर सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता कलाकारों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मंडल स्तर पर प्रतिभाग
उक्त प्रतियोगिताओं के विजेता कलाकारों को अब नवंबर 2025 में होने वाले मंडल स्तरीय युवा उत्सव, वाराणसी में जनपद चंदौली का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। 

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी युवा उत्सव  श्वेतांक मिश्रा (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी) और मंच संचालन  रजनीश कुमार पाण्डेय (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सकलडीहा) द्वारा किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कलाकारों, निर्णायकों और गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकगीत कलाकार श्री राम यादव, सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक  मदन लाल सहित अन्य क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी और पीआरडी जवान उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*