जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में कोरोना महामारी से बचाव हेतु जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
कोरेनटाइन सेंटर में 25 लोगों को रखा गया है। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक थी सभी लोग द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा था।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्वॉरेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों द्वारा बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया गया। लोगों द्वारा बताया गया खाना-पानी सहित अन्य सुविधा मिल रही है। जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड-19 के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए सभी सुविधाएं चाक-चौबंद रखी जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*