जिलाधिकारी ने दिया निर्देश : 17 मार्च को होगा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित
होली के चलते बदली है तारीख
अबकी बार 17 मार्च को होगा समाधान दिवस
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के आदेशानुसार जनपद चंदौली में दिनांक 13 व 14 मार्च, 2025 को क्रमशः होलिका दहन एवं होली के त्यौहार पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दिनांक 15 मार्च, 2025 को एक दिन कार्यालय खुले रहने के पश्चात् दिनांक 16 मार्च, 2025 को पुनः रविवार को सार्वजनिक अवकाश है।

आपको बता दें कि होलिका दहन व होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के आदेश अनुसार 13 व 14 मार्च को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 मार्च को जो संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाना था। उसे कैंसिल करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि अब यह संपन्न समाधान दिवस का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*