जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की मीटिंग, पुलिस लाईन सभागार में आयोजन

पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चन्दौली की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ-चन्दौली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
 

तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा

 तम्बाकू का सेवन रोकने के लिए चलेगा जागरुकता कार्यक्रम

 तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 का पालन करने पर चर्चा

 

चंदौली जिले के पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चन्दौली की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ-चन्दौली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

District Tobacco Control Cell meeting


इस दौरान धूम्रपान से होने वाले शारीरिक व सामाजिक क्षति, बीमारियों एवं अन्य दुष्प्रभाव सहित इससे छुटकारा पाने के तरीकों आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और सभी लोगों को जानकारी दी गई। सभी से तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 का पालन करने व कार्यस्थलों व आसपास के लोगों को भी इससे दूर रहने अथवा छुटकारा पाने हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया। 
 

District Tobacco Control Cell meeting

उक्त कार्यक्रम में जनपद चन्दौली तंबाकू नियंत्रण कार्यालय से डॉ. अवधेश, डॉ.  अभिषेक सिंह, डॉ. शिल्पी सिंह, कुसुम मिश्रा की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानों से आये पुलिसकर्मियों व पुलिस कार्यालय से प्रभारी मीडिया सेल,  प्रभारी वीआईपी सेल,  आंकिक शाखा व अन्य पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*