जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला वृक्षारोपण समिति की मीटिंग, 27 विभागों को सौंपी गयी जिम्मेदारी

उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि वन विभाग सहित जनपद के 27 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।  वृक्षारोपण के तत्काल बाद सभी लोग शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करेंगे।
 

जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक

गंगा किनारे वनीकरण पर दिया गया जोर

घाटों की नियमित सफाई पर कराने पर दिया गया फोकस 

चंदौली ने शुक्रवार की शाम 14 जुलाई को देर शाम को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 
       
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा जिन विभागों को वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य का आवंटन स्वीकृत है। वह अपने चिन्हित स्थलों पर वृक्षारोपण सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट से अवगत कराएं। जिनकी जॉच भी कराई जाएगी। प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण हुआ है या नहीं।
     Tree Plantation Committee
 उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि वन विभाग सहित जनपद के 27 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।  वृक्षारोपण के तत्काल बाद सभी लोग शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने पौधे लगाए जा रहे है उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए।
       
बैठक के दौरान जिला गंगा समिति की विभिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गंगा किनारे वनीकरण, घाटों पर नियमित साफ-सफाई, गंगा में प्रवाहित होने वाले प्रदूषित नालों को टाइपिंग, जन जागरूकता तथा प्रचार-प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। 
       Tree Plantation Committee
बैठक के दौरान जिला पर्यावरण समिति की बैठक पर चर्चा करते हुए कहा की बायोमेडिकल अपशिष्ट का निस्तारण बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जाय। ई-वेस्ट प्रबंधन के निस्तारण की भी समीक्षा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में निर्देश दिए गए हैं उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित होगा और इससे बेहतर कार्रवाई संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी नरेगा, जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थिति रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*