जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शौचालय की खुदाई कर रहे मजदूर को लगा करंट, मौके पर ही दर्दनाक मौत

करंट लगने के बाद मौके पर पहुंचे मकान मालिक और साथ में कम कर रहे हैं मजदूरों ने आनन-फानन में उसे बिजली से अलग करके इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

 जसौली गांव निवासी दिवाकर राम की मौत

मजदूरी करते समय लगा बिजली का करंट

करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली का निवासी दिवाकर राम की बिजली की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में जब लोग उसे लेकर जिला अस्पताल गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के रहने वाले हीरा के 23 वर्षीय बेटे दिवाकर फुटिया गांव इससे स्थित मोनू शर्मा के घर पर मजदूरी का काम कर रहा था। मंगलवार के सुबह शौचालय के लिए खुदाई का काम कर रहा था। इसी दौरान पास में लगे बिजली के बोर्ड के कटे हुए तार में मजदूर का हाथ टच हो गया, जिसकी वजह से उसे करंट लग गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया।

 करंट लगने के बाद मौके पर पहुंचे मकान मालिक और साथ में कम कर रहे हैं मजदूरों ने आनन-फानन में उसे बिजली से अलग करके इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत के बाद तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पूरा माहौल गमगीन हो गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*