जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला कारागार जाकर जज साहब ने डीएम-एसपी के साथ देखा कैदियों का हाल

चंदौली जिले के जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार मिश्रा और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक  डॉ. अनिल कुमार के साथ वाराणसी जिले में स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया
 

जनपद न्यायाधीश के साथ सीजेएम भी रहे मौजूद

डीएम-एसपी के साथ देखा एक-एक बैरक

जेल अधिकारियों को दिए बंदियों का ध्यान रखने के निर्देश

 

चंदौली जिले के जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार मिश्रा और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक  डॉ. अनिल कुमार के साथ वाराणसी जिले में स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया और जेल के प्रशासनिक अधिकारियों व कैदियों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए। 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक ने जेल कारागार वाराणसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कैदियों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए। 


 
इस दौरान जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक  डॉ. अनिल कुमार ने जिला कारागार के सभी बैरकों का गहनता से निरीक्षण किया गया। महिला बैरक, गल्ला गोदाम, अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर  कैदियों से बात की।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जेल में कही से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। हर महीने कारागार का निरीक्षण होता है। जेल की व्यवस्था सही है। किसी बंदी-कैदी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जेल में पूर्णरूप से शांति है। जेल मैन्युअल के आधार पर चल रही है। जेल अधीक्षक से बताया गया कि जेल में गाइडलाइन का पालन शत प्रतिशत पालन किया जाता है। इस दौरान अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*