सचिव संजीव सिंह नहीं दे पाए 40 लाख रुपये का हिसाब, अब DM करेंगे कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर सोमवार को नौगढ़ क्षेत्र में मझगावां और देवरी कला गांव में अधिकारियों की टीम पहुंची। टीम ने आरोपित पंचायत सचिव से अधूरे शौचालयों को लेकर पूछताछ किया । आरोपित सचिव संजीव सिंह खाते से निकाले गए 40 लाख रुपये हिसाब नहीं दे पाए।
बताते चलें कि देवरी कला गांव में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय, लोनिवि के अवर अभियंता सुदामा प्रसाद थे। पंचायत सचिव महेंद्र मौर्य ने अधिकारियों को बताया कि 8.28 लाख रुपये की लागत से 69 शौचालयों को पूर्ण किया गया है । वही आरोपित सचिव संजीव सिंह खाते से निकाले गए 40 लाख रुपये हिसाब नहीं दे पाए। जेई विनोद यादव, सुजीत विश्वकर्मा की गणना में 335 के सापेक्ष 120 शौचालय पूर्ण मिले।
मझगावां में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के समक्ष आरोपित पंचायत सचिव आशीष साहनी पेश हुए। नलकूप विभाग के इंजीनियरों की गणना में आधे से अधिक शौचालय अपूर्ण मिले। यहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत 72 लाख रुपये में शौचालयों का निर्माण दिखाया गया है।
जांच के दौरान 140 लाभार्थियों को प्रथम किस्त छह हजार खाते में दी गई जबकि दूसरी किस्त गबन कर ली गई। दोनों गांवों में सुबह से लेकर शाम तक चली जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों ने चेतावनी दी कि राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त योजना से कराए गए कार्यों की जांच मंगलवार और बुधवार को भी जारी रहेगी। बिदुवार जांच के बाद ही पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देनी है।
इस दौरान एडीओ पंचायत प्रेमचंद, पंचायत सचिव महेंद्र प्रसाद, शिवप्रसाद, ग्राम प्रधान रूपा देवी, विमलेश के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*