जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन अफसरों के जवाब से नाराज हो गए डीएम साहब, कर दी कार्रवाई

DM ने कलेक्ट्रेट में अफसरों संग बैठक के दौरान कई कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी और कार्य में सुस्ती बरतने पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंताओं का वेतन रोकने का निर्देश दे दिया। 
 
डीएम साहब की मीटिंग
अफसरों के जवाब से नाराज हो गए डीएम 
 गिरी कई पर गाज

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में अफसरों संग बैठक के दौरान कई कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी और कार्य में सुस्ती बरतने पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंताओं का वेतन रोकने का निर्देश दे दिया। 

बताते चलें कि जिलाधिकारी ने  स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना को गति देना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने गांवों में कैंप लगाकर चयनित परिवारों का गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए एडीओ को सहयोग करने का सुझाव दिया। इसके लिए आशा, एनएम को जिम्मेदारी देने पर जोर दिया। कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों को भी आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड जारी किया जाय।

इस संबंध में सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी ने बताया कि जनपद में कुल 235 के सापेक्ष 183 नए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण किया जाना है। जिसमें 126 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। डीएम ने पूर्ण हो चुके स्थलों पर चिकित्सकों को तैनात करने पर जोर देते हुए कहा कि वहां पर लोगों को चिकित्सा व्यवस्था अच्छी तरह से मिलनी चाहिए।

DM Chandauli Action

इस दौरान निर्माण कार्य में सुस्ती बरतने पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंताओं का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाह व समय पर काम न करने वाले अफसरों की खैर नहीं है।

इस बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, पीडी सुशील कुमार, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*