संपूर्ण समाधान दिवस में आयीं डीएम साहिबा, 54 मामलों में से केवल 7 का हुआ निस्तारण

तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद
अफसरों को दिए शिकायतों को हल करने के निर्देश
चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील चकिया में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया।
संपूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 54 मामले आए, जिसमें से 7 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 3 प्रकरणों में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम गठित कर मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु भेजा गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी समस्या को त्वरित निदान करने की कोशिश करें, उसमे कत्तई हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारिगण उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*