पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का डीएम ने लिया जायजा, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
पोस्टल बैलेट वोटिंग स्थल का निरीक्षण
मौके पर जाकर कर देखी व्यवस्था
दिए कर्मचारियों को सभी आवश्यक निर्देश
चंदौली जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल नवीन मण्डी परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने रवानगी स्थल पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने लाइट व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर मोटे लेयर का टेंट लगाकर पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर विधान सभा वार स्टैंडी बैनर, दिशा सूचक, कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
तत्पश्चात बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज NH-19 नौबतपुर चंदौली में लोक सभा-76 चंदौली हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों हेतु संचालित किये जा रहे पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेन्टर का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को पोस्टल मतदान की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विधानसभावार पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेन्टर स्थापित किये गये है तथा प्रत्येक सेन्टर पर ए.आर.ओ. की तैनाती भी की गयी है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय, प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मुगलसराय, पीडी डीआरडीए सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*