जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पॉलीटेक्निक में बनेगा स्ट्रांग रूम, महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में होगा प्रशिक्षण

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज के हाल को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के मद्देनजर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने व छोटी-छोटी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिये।
 

निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने देखा स्ट्रांग रूम

प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कर देखी व्यवस्था

 कमियों के देखते ही दिये आवश्यक निर्देश

चंदौली जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा पॉलीटेक्निक कालेज व महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज के हाल को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के मद्देनजर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने व छोटी-छोटी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिये।

dm chandauli inspection

 जिलाधिकारी द्वारा पॉलीटेक्निक कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम की सभी खिड़कियों को सील करने सहित अन्य सुरक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।  पॉलीटेक्निक कालेज व महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज का निरीक्षण के दौरान मतपेटियों को रखने व मतदान व मतगणना में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए आवश्यक सामानों व जरूरतों के बारे में संबंधिक विभागों को निर्देशित भी किया।
       dm chandauli inspection
 निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, प्रधानाचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

dm chandauli inspection

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*