परिवहन विभाग की बैठक में स्कूल-कॉलेजों के वाहनों पर विशेष नजर, जानिए क्या कह रहे DM साहब
चन्दौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिवहन यान समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सड़क पर उतर कर सुरक्षा संबंधी चीजों की जांच पड़ताल करने और सुरक्षा और संरक्षा से कोई समझौता न करने के बारे में कई दिशा-निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला अधिकारी ने बताया कि किसी भी दशा में बिना फिटनेस , बीमा, वैलिड ड्राइवरी लाईसेंस के कोई भी वाहनों का संचालन वाहन स्वामी या स्कूलों/कॉलेज स्वामियों द्वारा नही किया जाय वरना पकड़े जाने पर स्वामियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी वाहन स्वामियों से अपील किया किया चाहे निजी वाहन स्वामी हो या स्कूल/कालेज के किसी भी हालात में डग्गामार वाहनों का संचालन अपने निजी स्वार्थ में न करे, क्योंकि जिंदगी अनमोल है।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से भी अपील किया कि जिस स्कूल /कॉलेज के वाहन अच्छी स्थिति में न हो वहाँ अपने बच्चों को न पढ़ाएं। और उन वाहनों पर जनपदवासी भी डग्गामार वाहन से सफर करने से बचें । बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्य योजना न दिये जाने पर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्य योजना देने को कहा तथा परिवहन विभाग द्वारा कैम्प लगवा कर स्कूलों /कॉलेजों एवं निजी वाहनों के ड्राइवरों का स्वास्थ्य जाँच, आँख की जाँच तथा ड्राईवरी लाईसेंस वैलिडिटी की जाँच कर ही वाहन संचालन की अनुमति प्रदान करे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*