जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में नहीं आते हैं कई अधिकारी, जानिए क्या रही हैं जिलाधिकारी साहिबा

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।  जनपद में निर्माण के अधूरे कार्य जो धनाभाव के कारण रूके हैं, उनकी जानकारी लेते हुए उच्चाधिकारी को पत्राचार करने का निर्देश दिया।
 

समीक्षा बैठकों में केवल दिशा निर्देश पर जोर

 काम की गुणवत्ता से जिलाधिकारी खुश नहीं

देखिए क्या दिखता है परिवर्तन

चंदौली जिले में सोमवार को जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक एंव कम लागत की परियोजनाओं के साथ साथ मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व क्रिटिकल गैप्स योजना और मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक करके हाल जानने की कोशिश की। 

dm chandauli

          
बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम ग्रामीण/शहरी,लोक निर्माण विभाग, यूपी सिडको,आरईएस, पर्यटन, आवास विकास, राजकीय निर्माण निगम, सीएनडीएस जैसी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। 
         
 बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।  जनपद में निर्माण के अधूरे कार्य जो धनाभाव के कारण रूके हैं, उनकी जानकारी लेते हुए उच्चाधिकारी को पत्राचार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उसको सम्बन्धित विभागों को हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया। उन्होने मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया । कहा कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। 

dm chandauli

कार्य के प्रति लापरवाही एवम् बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी., क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी तथा एक्सीयन राजकीय निर्माण निगम  से स्पष्टीकरण मांगा गया। 

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को चंदौली में निर्मित ट्रांजिस्ट हास्टल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा पी.डब्लू.डी. जल्द से जल्द बचे कार्य पूर्ण कर हैंडओवर करने के लिए कहा। मेडिकल कालेज में साइड 2 पर 1 नवम्बर से कार्य शुरू करने का भी आदेश दिया।

 बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में गठित टेक्निकल टीम को निर्देशित करते हुवे कहा कि टेक्निकल टीम समय-समय पर भ्रमण करते हुये निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे मेटेरियल की गुणवत्ता की भी जांच करे।
        
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, जिला विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता बंधी प्रखंड, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*