जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों का होगा जीर्णोद्धार, हो रही तैयारी

 

चंदौली जिले के  जिलाधिकारी  संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार "योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार कार्य व अवस्थापना सुविधाएं एवं अनुरक्षण से संबंधित कार्य कराये जाने विषयक पर जनपदीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।


        बताते चले कि   जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित राजकीय विद्यालयों में जर्जर भवनों के पुर्ननिर्माण / जीर्णोद्धार कार्य व अवस्थापना सुविधाएं अन्तर्गत तहसील स्तर पर गठित उपसमिति द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव पर चर्चा करते हुये जनपद स्तर पर विभिन्न कन्वर्जन्स योजनान्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों तथा ऐसे कार्य जो किसी कन्वर्जन्स स्कीम के माध्यम से नही किया जा सकता है का आगणन लोक निर्माण विभाग से तैयार करने का निर्देश दिये। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अनुरक्षण से संबंधित कार्य कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग से आगरण तैयार कर उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी ।

जिलाधिकारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा अनुभाग -1 एवं माध्यमिक शिक्षा अनुभाग -2 के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कराये जाने वाले समस्त कार्यों हेतु प्रत्येक विद्यालय पर अन्य राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नामित करते हुये प्रत्येक कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति एवं कराये जाने वाले कार्यों का स्पष्ट रिपोर्ट औचित्य सहित प्रस्ताव पर नामित सहायक अभियन्ता से आगणन तैयार कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से दिनांक 02.11.2021 को आहूत बैठक में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये । बैठक मे सुदामा प्रसाद सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2011 में निर्मित नवीन राजकीय विद्यालयों के छतों से जल रिसाव की बात की गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी व्यक्ति करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली को निर्देशित किया कि नवनिर्मित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की जाँच करते हुये वास्तविक स्थिति एवं प्रत्येक विद्यालयों हेतु स्वीकृत लागत एवं कार्यदायी संस्था के विषय में अवगत कराया जायें, जिससे विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जा सकें । साथ ही उपायुक्त मनरेगा, चन्दौली को निर्देशित किया कि मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करायेंगे एवं जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कराये जाने वाले कार्यों का संकलित रिपोर्ट तैयार कर अवलोकित करायेंगे ।


       बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*