23 जनवरी को होने वाले TET की परीक्षा को लेकर DM ने बनायी रणनीति, कहा- ऐसे होगी पूरे जिले में परीक्षा
23 जनवरी को TET की परीक्षा
DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश
चंदौली जिले में 23 जनवरी 2022 को जनपद में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यू0पी0टी0ई0टी0-2021 के संबंध में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, व्यवस्थापक एवं नामित अधिकारियों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेटगणो को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यू0पी0टी0ई0टी0 परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूर्णतया कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी अभ्यर्थियों एवं परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में बनाए गए समस्त परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य सुनिश्चित किया जाय। गाइडलाइन के अनुसार कोविड डेस्क बना लिया जाए। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। अधिकारीगण परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा ले ले। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र समय से पहुंचाना सुनिश्चित हो।
बताया गया कि प्रत्येक पाली में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी समय से अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाय। शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पूर्व तथा उत्तर पुस्तिका पैकिंग तक रिकॉर्डिंग का कार्य किया जाएगा। इसके बाबत प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे आदि समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पुलिस बल की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। बताया गया कि यूपीटीईटी परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा निःशुल्क रहेगी।
जनपद में 23 जनवरी 2022 को संपन्न होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा दो पालियो में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक, एवं द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का समय अपराह्न 2:30 बजे से 5 बजे तक संपन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में जनपद में 9829 अभ्यर्थी सम्मलित होंगे उसके लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। द्वितीय वाली की परीक्षा हेतु 6486 अभ्यर्थी के लिये 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेट/ केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*