जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में बाढ़ से निपटने की तैयारी तेज़, DM चंद्र मोहन गर्ग ने की आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी बैठक

आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संभावित बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
 

चंदौली जिले में आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संभावित बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्षाकाल से पूर्व सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी तैयारियों को पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि बाढ़ की किसी भी स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने हेतु अग्रिम योजना बनाकर कार्य किया जाए। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Dm chandauli meeting

बैठक में जल स्तर की निगरानी, राहत सामग्री की उपलब्धता, राहत शिविरों की स्थापना, स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था, पशुचिकित्सा सेवाएं, स्वच्छता एवं पेयजल आपूर्ति की तैयारी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। 

Dm chandauli meeting

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि०रा०, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*