जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने अफसरों की कसी नकेल, बोले- इन कार्यों को करने में दिखाएं तेजी व इमानदारी

जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के संबंध में प्रभारी अधिकारियों/एआरओ के साथ  कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
 

चुनाव की घोषणा के बाद पहली मीटिंग

डीएम साहब ने अधिकारियों को समझायी अपनी प्राथमिकताएं

 बताया किन कार्यों को सबसे पहले करें

 

चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के संबंध में प्रभारी अधिकारियों/एआरओ के साथ  कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की कोविड-19 टीकाकरण, पार्टी रवाना स्थल, ईवीएम जमा होने वाले स्थलों, मतदान कर्मियों हेतु ट्रेनिंग स्थलों को चिन्हित कर ट्रेनिंग की कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

समस्त कार्मिकों का कोविड-19 दोनों डोज का टीकाकरण शत-प्रतिशत लगवा लिया जाए। समस्त कार्यालयध्यक्ष इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके अधीनस्थ समस्त कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। पोलिंग पार्टियों के लिए बसों/ वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था एआरटीओ/यातायात प्रभारी बैठक कर सुनिश्चित करें। मतदान कार्मिकों को ले जाने व वापस ले आने तथा पार्किंग आदि व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित हो। बड़े-बड़े होर्डिंग्स व फ्लेक्स प्रचार प्रसार सामग्री आदि तत्काल हटवाया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

 निर्वाचन कार्यों की वीडियोग्राफी की व्यवस्था के संबंध में पूरी तैयारियां सुनिश्चित हो। सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण हो। आब्जर्वर के लिए सभी विधानसभाओं में पर्याप्त व्यवस्थाओं का प्रबंध सभी आरओ सुनिश्चित करेंगे। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत होल्डिंग्स, बैनर, प्रचार-प्रसार की सभी सामग्रियों को पूरी तरह से हटा लिया जाए। निर्वाचन कंट्रोल रूम तत्काल स्थापित कर कार्यकारी कर लिया जाए। 

DM Chandauli Meeting


जिलाधिकारी ने निर्वाचन में लगे समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने उत्तरदायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करते हुए निर्वाचन संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें। इसमे कोई भी शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
         

इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी चकिया पीपी मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, अपर चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*