जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर मीटिंग की तरह फिर उठी पुरानी मांग, एक और जिला उद्योग बंधु की बैठक की खानापूर्ति

जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनों को लंबित न रखा जाए और नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर ऋण समय से वितरित किया जाए।
 

चंदौली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीटिंग

जिला उद्योग बंधु की बैठक में फिर उठीं पुरानी समस्याएं

औद्योगिक विकास पर दिया गया जोर

चंदौली जिले के औद्योगिक विकास को गति देने और निवेशकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

dm chandauli

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के प्रवेश मार्ग से जुड़ी समस्या पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि लंका-अलीनगर मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर चौड़ा किया जाए ताकि आवागमन सुलभ हो सके और औद्योगिक गतिविधियों में कोई बाधा न आए।

विद्युत आपूर्ति से संबंधित मुद्दे पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को निर्देशित किया कि वे स्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करें, जिससे औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली मिल सके।

dm chandauli

जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनों को लंबित न रखा जाए और नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर ऋण समय से वितरित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक इकाइयों को आधुनिक और आकर्षक सुविधाएं प्रदान की जाएं और निवेश तथा निर्यात गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

dm chandauli

बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमीगण और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और जल्द ही ठोस परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*