जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम पहुंचे डीएम साहब, जाना बुजुर्गों का हाल

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम कमला नगर जीटी रोड चन्दौली में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों से भेंट कर फल-मिष्ठान व वस्त्र वितरण किया गया।
 

 जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का निर्देश

कमला नगर में स्थित है वृद्धाश्रम

सेंटर निरीक्षण कर बांटे फल और मिष्ठान 

 

चंदौली जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम कमला नगर जीटी रोड चन्दौली में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों से भेंट कर फल-मिष्ठान व वस्त्र वितरण किया गया।

dm chandauli old age home

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में आवासित लोगों की संख्या एवं प्रति व्यक्ति आवंटित खर्च के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि यहां पर लगभग 90–100 लोग रहते हैं और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन  114₹ खर्च आवंटित है। इस खर्च मे दो बार नाश्ता और दो बार भोजन उपलब्ध कराया जाता है। 

dm chandauli old age home

इस दौरान जिलाधिकारी ने आवास, रसोई, टॉयलेट आदि का निरीक्षण कर समाज कल्याण अधिकारी को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। ताकि यहां कोई अव्यस्था न हो और यहां रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

dm chandauli old age home

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*