वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालने की कोशिश करें, ये हमारा अधिकार व कर्तव्य है : जिलाधिकारी

पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO सम्मानित
प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
पहली बार मतदाता बने मतदाताओं को मिला ईपिक कार्ड
चंदौली जिले में पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पं. कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

जिलाधिकारी के आगमन पर कम्पोजिट विद्यालय, डेढावल की बालिकाओं द्वारा बैण्ड बाजे के साथ स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में आहुत किये गये नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगित्ता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में प्रथम बार मतदाता बने मतदाताओं को ईपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान जनपद के स्वीप आईकान परशुराम सिंह एवं डॉ. मरिता मौर्य द्वारा भी सम्बोधन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधिवत मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी को एक वोट का महत्व बताया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत कर संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी छात्र एवं छात्राएं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। आप लोगो में से कुछ लोग 18 वर्ष पूर्ण कर लिए होंगे, कुछ करने वाले होंगे तो आप लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु वोटर कार्ड जरूर बनवा लें। वोटर कार्ड बनवाने या संशोधन की प्रक्रिया हमेशा की जाती है। किसी विशेष तिथि का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। जो लोग अपना नया वोटर कार्ड बनवाने या संशोधन चाहते हैं, उनका हर दिन स्वागत है। हम लोग उनकी पूरी मदद करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता शपथ एवं राष्ट्रगान के पश्चात छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती हर्षिका सिंह, एडीईओ हरि कृष्ण मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*