जिला अस्पताल के सामने चाय पान की दुकानों को हटाने का फरमान, कल चलेगा अभियान
डीएम ने अपने से दुकान हटाने का दिया निर्देश
कल से नहीं लगेगी दुकानें
नगर पंचायत के लोगों को दिया कार्रवाई करने का आदेश
अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जारी होगी नोटिस
बता दें कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे आज नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने आए हुए थे। जब वह बाहर निकल रहे थे तो देखा कि जिला अस्पताल के सामने गोमती, ठेले व फल चाय की दुकान लगाने वालों की भीड़ लगी रहती है। इनको देखते ही डीएम साहब भड़क गए और सभी ठेले व दुकान वालों से कहने लगे कि यह दुकान कल से यहां नहीं लगनी चाहिए। यह अतिक्रमण में आती हैं ।
डीएम ने कहा कि इसके पहले भी आप सभी को चेतावनी दी जा चुकी है। उसके बाद भी आपका अतिक्रमण जारी है। इसलिए यदि कल से दुकान यहां लगाई गई तो इन्हें नगर पंचायत के लोगों द्वारा उठाकर ले जाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप लोग इसके बाद भी नहीं मानेंगे तो सभी के खिलाफ नोटिस भी जारी की जाएगी ।
यही नहीं जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत के अधिकारियों को फोन करके इस अतिक्रमण के बारे में जानकारी भी दी गई है। अगर कल से दुकानदार नहीं माने तो इन कार्रवाई तय मानी जा रही है।
अब देखना है अस्पताल के सामने अपनी छोटी सी दुकान लगाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए कोई सहारा मिलता है या उनकी दुकानों को ऐसे ही हटा दिया जाता है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*