जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब बोले : सरकारी भूमि या भवनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर करें कार्रवाई

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में संपन्न हुआ।
 

DM साहब ने बैठक कर दिया आदेश 

किसानों की धान खरीद का सत्यापन समय पर होना जरूरी 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। 
   

DM sp samadhan diwas
 जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दैवीय आपदा से मृत्यु पर 24 घंटे के अंदर शासन के द्वारा भुगतान किए जाने के निर्देश होने के बावजूद भी ग्राम सिकरी व रामगढ़ के लेखपाल द्वारा लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी जताते हुए तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। 

जिले के विकासखंड सदर के ग्राम पंचायत धुरीकोट में पंचायत भवन में अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संयुक्त पुलिस व राजस्व टीम बनाते हुए तत्काल पंचायत भवन को कब्जा मुक्त कराते हुए फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सरकारी भूमि या भवनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा करने के निर्देश दिए। वहीं मौके पर ग्राम पंचायत नेगुरा के फरियादी जयप्रकाश द्वारा बताया गया कि आवंटित जमीन होने के बावजूद भी दबंगों द्वारा बार-बार कब्जा कर लिया जा रहा है साथ ही प्रताड़ित किए जाने की बात कही.. तो जिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को देते हुए कहा कि तत्काल कब्जा मुक्त कराते हुए दबंगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 


       
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के तत्पश्चात सभी लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा की पुरानी रवैया न अपनाएं, अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। लेखपाल अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। अनावश्यक किसी को परेशान न करें। मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें ना कि कोरम पूर्ति। 

DM sp samadhan diwas

जिलाधिकारी ने कहा कि धान सत्यापन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसमें शिथिलता किसी भी लेखपाल द्वारा बरती गई तो खैर नहीं। किसानों का धान खरीद का सत्यापन समयबद्ध सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित प्रकरण राजस्व से संबंधित न रखा जाए। धारा-24 के पुराने प्रकरण में निस्तारण समयबद्ध व निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित हो। 
         

  सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें मौके पर 03 का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार, तहसीलदार विराग पाण्डेय, पीडी डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद विपणन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*