दूसरे राज्यों व बड़े शहरों से आने वाले नहीं जाएंगे अपने घर, हर गांव में बनेगा आइसोलेशन सेंटर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर संजीव सिंह ने एक फरमान जारी करते हुए कहा है कि अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोग सीधे अपने घर पर नहीं जा पाएंगे, बल्कि उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रहना होगा और उन्हें कुछ दिन क्वॉरेंटाइन रहकर अपना समय बिताना होगा ताकि कोरोना को गांवों तक फैलने से रोका जा सके।
आपको बता दें कि चंदौली जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण के हर दिन सैकड़ों मामले आ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी ने फरमान जारी किया है कि अब गांव-गांव में आइसोलेशन सेंटर बनेंगे और इस कार्यों की देखरेख के लिए निगरानी समितियों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा।
जिला अधिकारी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गैर प्रांतों और महानगरों से आने वाले लोग पहले पर क्वारेंटाइन होंगे और कुछ दिन आइसोलेशन सेंटर में रहने के बाद ही अपने घर जा सकेंगे।
चंदौली के जिलाधिकारी ने यह आदेश विशेष तौर पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली जैसे राज्यों के बड़े शहरों से आने वाले लोगों के लिए जारी किया है।
जिला प्रशासन का मानना है कि पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर तेजी से रहेगा। इसीलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आइसोलेशन सेंटर बनाकर बाहर से आने वाले लोगों के रहने व सोने इत्यादि की व्यवस्थाएं की जाएंगी। कंट्रोल रूम के जरिए आइसोलेशन सेंटर में रखे गए प्रवासी की निगरानी भी की जाएगी।
इसके साथ ही उन्हें जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श, दवाइयां इत्यादि उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके बाद स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन इन दिनों कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या को देखकर पहले की अपेक्षा ज्यादा एलर्ट दिख रहा है। इसीलिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को मुगलसराय, चंदौली, चकिया, सैयदराजा जैसे तमाम कस्बों में दवाओं का छिड़काव भी कराया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*