सूखा एवं बाढ़ राहत कार्य योजना की बैठक में भी कोरोना पर चर्चा, इन अफसरों को दिए आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जनपद में सूखा एवं बाढ़ राहत कार्य योजना से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। राजस्व, चिकित्सा, नगरीय निकायों, जिला पंचायत राज, जल निगम, सिचाई ,पशुचिकित्सा आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सूखा एवं बाढ़ से निपटने के लिए सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों की कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करा दें।
उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ चौकियों एवं बाढ़ शरणालयों का निरिक्षण कर लिया जाय औऱ आवश्यक सुविधाओं यथा पेयजल हेतु हैंडपंप आदि का प्रबंध अभी से ही कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं सूखा से निपटने की सटीक कार्य योजना तैयार कर लिया जाय।
इसी दौरान कोरोना महामारी बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिलाधिकारी श्री संजीव ने कलेक्ट्रट सभागार में उप जिलाधिकारियों, नगर पालिका एवं नगरीय निकाय के अधिशाषी अधिकारियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत राज विभाग, जलनिगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जनपद में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
जिला प्रशासन इस महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है परंतु अभी भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नही कर रहे है। देखने मे आ रहा है कि लोगों द्वारा मास्क का समुचित प्रयोग नही किया जा रहा है। खासकर बाजारों व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अभी भी लोग बेफिक्र नजर आ रहे हैं। ऎसी स्थिति बिल्कुल भी उचित नहीं है।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजारों ,मंडियों में स्थानीय दुकानदारों व व्यापारी संगठनों के साथ बात कर दुकानदारों व आने वाले ग्राहकों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार मास्क , सोशलडिस्टनसिंग व सेनेटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित करायें। अनावश्यक भीड़ भाड़ न हो एवं उचित दूरी का पालन किया जाय।
सोमवार के दिन लगने वाले बाजारों एवं मंडियों में भीड़ को कंटोल किया जाय व दुकानदार एवं ग्राहक मास्क अवश्य पहनें। अधिशाषी अधिकारी गण पी ए सिस्टम के द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन हेतु सन्देशों का एनाउंस लगातार कराएं। मास्क, सोशलडिस्टनसिंग तथा हैंडवाश के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाय। फिर भी कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही किया जाय।
जिलाधिकारी ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवा लें। इससे कोरोना के प्रसार में नियंत्रण के साथ ही उनका और उनके परिवार भी सुरक्षित रहेगा।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार गण, अधिशाषी अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*