जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गो आश्रय स्थलों पर पानी व भूसे की जरूरत, जिलाधिकारी ने कसी अफसरों की नकेल

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के लिए भूसा बैंक हेतु दान एवं क्रय के माध्यम से भूसा संग्रह किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गयी।
 

गर्मी को देखकर सभी को दिया आदेश

सभी गौशालाओं में गोवंशों का दें ध्यान

हर गोशाला में पीने के पानी व छांव की हो पर्याप्त व्यवस्था

 लापरवाह लोगों पर गिरेगी गाज

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के लिए भूसा बैंक हेतु दान एवं क्रय के माध्यम से भूसा संग्रह किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गयी। समीक्षा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिये गये। नव निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल को शीघ्र पूर्ण कराकर क्रियाशील करायें एवं वर्ष भर भूसे की आवश्यकता को देखते हुए अधिकतम दान का भूसा एकत्रित करें व क्रय करके अधिकतम भूसा स्टोर करें। 

 DM Chandauli Order

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर स्वच्छ पीने का पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए लू से बचाव हेतु जूट के बोरों के पर्दे बनवाकर विशेष रूप से पश्चिम दिशा में लगाये एवं ऊपर पानी का छिडकाव करते रहे। गर्मी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गोवंशों हेतु पीने का पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। 

 DM Chandauli Order

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, ईयर टैगिग, टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की मुकम्मल व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण को भी कहा। हिदायत देते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ अन्य संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

 DM Chandauli Order

समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रधानों, सचिवों को पत्र लिख कर अधिकतम भूसा दान हेतु प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है अतः इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। 

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी  व पशुचिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*