स्कूल व कालेजों के पास नशा के सामान बेचने वालों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई
स्कूलों की होगी निगरानी
आस पास नशीले पदार्थों पर रोक
जिलाधिकारी ने मीटिंग कर दिए कार्रवाई के निर्देश
चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को कानून व्यवस्था व नशा मुक्ति को लेकर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार बैनर पोस्टर, नुक्कड़ नाटक व अन्य और स्कूल-कालेजों में संस्थाओं के माध्यम से नशा मुक्ति कार्यक्रम कराए जाने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने युवाओं व बच्चों को नशा से बचाने के लिए सबको निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों के आसपास इस बात का खास ध्यान दिया जाए कि वहां पर नशे से संबंधित चीजें न बिकें। नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम पर जोर देना है, ताकि सरकार की मंशा को सफल बनाया जा सके। जरूरत पड़ने पर इस निर्देश को न मानने वालों पर कार्रवाई भी करें।
डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्कूल व कॉलेजों के आस-पास पान, सिगरेट व तंबाकू सहित अन्य नशा की वस्तुओं की बिक्री होने से रोका जाए। कहा कि सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करें। कहीं कोई मामला संदिग्ध दिखने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारीगण व पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*