DM साहब, आप ही बदलवा दीजिए ..डिग्री कॉलेज कंपाउंड का ट्रांसफार्मर

20 दिन से जला पड़ा ट्रांसफार्मर
खेती-बाड़ी और आमजन दोनों पर बिजली संकट का साया
बार बार ट्रिपिंग से परेशान किसान
कैसे होगी समय पर धान की रोपाई
चंदौली डिग्री कॉलेज कंपाउंड स्थित 33/11 हजार वोल्ट का पावर हाउस इन दिनों गंभीर विद्युत संकट से जूझ रहा है। यहां लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 20 दिनों से जलकर खराब पड़ा है। परंतु अब तक उसे बदला नहीं गया। विभाग इसे गारंटी वाला बताकर टालमटोल कर रहा है। जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमराई हुई है।

किसान बोले: रोपाई कैसे करें जब हर 10 मिनट पर बिजली जा रही हो?
स्थानीय किसानों ने बताया कि डिग्री कॉलेज क्षेत्र की आपूर्ति अब अस्थायी तौर पर बबुरी और गोरारी फीडर से की जा रही है। जिससे फीडरों पर अत्यधिक लोड आ रहा है और हर 10 मिनट पर बिजली ट्रिप हो रही है। 18 घंटे मिलने वाली बिजली अब घटकर मुश्किल से 14 घंटे रह गई है। वह भी लगातार नहीं मिल रही।

इससे सबसे ज्यादा असर धान की रोपाई पर पड़ रहा है। किसान बर्बादी की कगार पर हैं क्योंकि खेतों में पानी देना कठिन हो गया है। जिससे धान की रोपाई नहीं हो रही है।
अधिकारी बेपरवाह, कंपनी चुप, फोन तक नहीं उठाया
चंदौली समाचार ने जब पावर हाउस पर मौजूद कर्मचारी से बात की तो उसने ट्रांसफार्मर के जले होने और ओवरलोड की बात मानी बताया गया कि यह गारंटी में है इसलिए एसडीओ और जेई के निर्देश पर बबुरी-गोरारी से आपूर्ति जोड़ी गई है लेकिन इससे लगातार ट्रिपिंग हो रही है। ज्यादा लोड के कारण ये कहीं खराब न हो जाए।
जब इस मामले में संबंधित अधिकारियों से संपर्क की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाने तक की जहमत नहीं उठाई।
अब जनता को डीएम से ही उम्मीद
स्थानीय लोगों, किसानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी चंदौली से अपील की है कि वे स्वयं इस गंभीर मसले में हस्तक्षेप कर ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाएं ताकि बिजली आपूर्ति बहाल हो और किसानों की खेती बच सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*