जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्वकर्मा दिवस समारोह में 250 लाभार्थियों को बांटे गए टूलकिट, रोजगार हेतु लोन के चेक

 

चंदौली जिले में जिला अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में विश्वकर्मा दिवस समारोह का आयोजन जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। समारोह के दौरान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जिले के कई लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Tool kit on Vishwakarma Samman Day in chandauli

 आपको बता दें कि इस समारोह में जिलाधिकारी ने कुल 250 लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान करते हुए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभान्वित किया। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को स्वरोजगार करने हेतु बैंकों द्वारा दिए गए लोन का चेक भी प्रदान किया।

Tool kit on Vishwakarma Samman Day in chandauli

इस अवसर पर  लखनऊ  लोक भवन में आयोजित  माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया और सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। 

Tool kit on Vishwakarma Samman Day in chandauli

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी प्रबंधक, सहायक आयुक्त उद्योग एवम अन्य अधिकारी व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थी भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*