जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

37 बिंदुओं की मासिक समीक्षा में इन अफसरों की कसी नकेल, जानिए क्या-क्या कहा जिलाधिकारी ने

सरकारी विभागों में विद्युत बकाया की स्थिति ठीक नहीं पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने बड़े बकायादार विभागों पुलिस, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज आदि के साथ पृथक से बैठक कर विद्युत बिल के सापेक्ष धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए।
 

18 जुलाई तक अमृत सरोवरों की खुदाई अनिवार्य

कायाकल्प योजना पर भी जोर

 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए निर्देश

चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों के प्राथमिकता के 37 बिंदुओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन समयान्तर्गत पूरी पारदर्शिता के साथ हो। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली या लापरवाही कत्तई न बरती जाए।आगे  योजनाओं में खराब प्रगति या किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

समीक्षा के दौरान सरकारी विभागों में विद्युत बकाया की स्थिति ठीक नहीं पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने बड़े बकायादार विभागों पुलिस, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज आदि के साथ पृथक से बैठक कर विद्युत बिल के सापेक्ष धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी देयाताओं के सापेक्ष लंबित विद्युत बिल की धनराशि अविलंब जमा कर दें। समीक्षा के दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड  बनाए जाने की प्रगति अपेक्षित नही पाई गई  जिस पर छूटे पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाने के निर्देश दिए सीएमओ को दिए। 

dm chandauli

उन्होंने उपस्थित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से समन्वय करते हुए तेजी से गोल्डन कार्ड बनाए जाने की कारवाई सुनिश्चित करें। उज्जवला योजना एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित हो। कायाकल्प योजना के अंतर्गत पंचायत भवनों के अनुरक्षण तथा परिषदीय विद्यालयों ,आंगनबाड़ी केंद्रों आदि के कायाकल्प की प्रगति अपेक्षित नहीं पाई गई। लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित कार्यों को अविलंब पूर्ण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । कहा कि अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले अनारंभ समुदायिक शौचालयों  का कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आवारा व निराश्रित गोवंश को अभियान चलाकर धर पकड़ कर आश्रय स्थलों में संरक्षित करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने पशुओं के लिए हरे चारे हेतु विकास खंडों में चिन्हित जमीनों में सूडान चरी, नेपियर घास आदि की बुवाई अभिलंब कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले अवशेष सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।

dm chandauli

  समीक्षा के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग को बच्चों में  व्यापक जागरुकता एवं प्रचार प्रसार कराने की निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की लगातार मानिटरिंग हेतु खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नाले नालियों की व्यापक साफ सफाई वह जल जमाव का समुचित निस्तारण सुनिश्चित हो। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष  सवायम सहायता समूहों का गठन सुनिश्चित हो। सस्ते गल्ले की निलंबित या निरस्त दुकानों का नियमानुसार अविलंब आवंटन सुनिश्चित किया जाए।मत्स्य पालन हेतु तालाबों का पट्टा समय से करा लिए जाने के निर्देश दिए । 

कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों का पंजीकरण कराए जाने के निर्देश संबंधित को दिए। समीक्षा के दौरान सहकारी देयो एवं एनपीए की वसूली की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने विशेष प्रयास प्रयास कर वसूली में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। मनरेगा के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान अमृत सरोवरों की खुदाई का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष अमृत सरोवरों की खुदाई का कार्य 18 जुलाई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। इसमें लापरवाही कत्तई क्षम्य नही होगी। इसी प्रकार कुओं के जीर्णोद्धार, खेल के मैदानों तथा चरागाहों के विकास का कार्य भी अविलंब पूर्ण करा लिया जाय।

 जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग बैठक के पूर्व अपने-अपने विभागों की स्वयं समीक्षा करके आएं। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष बनाए रखें  खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाएफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में खंड विकास अधिकारी धानापुर के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, एसडीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, उपनिदेशक कृषि ,जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*