जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला गंगा समिति की बैठक में नदी के संरक्षण हेतु चर्चा, अगली बैठक में मांगी कार्य योजना

इसके अलावा जिलाधिकारी  निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहां कि नगरों में प्रतिदिन बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित किया जाए। 
 

 

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नदी के संरक्षण हेतु विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नदी में बनने वाले ठोस अपशिष्ट को रोकने हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों की नियमित सफाई सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि नदी के किनारे एवं घाटों पर बेहतर साफ-सफाई हो तथा नदियों में कचरा आदि न डाला जाए इस पर सभी संबंधित विभाग अपनी कार्य योजना अगली बैठक में प्रस्तुत करें। 

 

     बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एसएन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

dm chandauli

इसके अलावा जिलाधिकारी  निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहां कि नगरों में प्रतिदिन बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित किया जाए इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग व मैन्युफैक्चरिंग पर पूर्णत: रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। बायोमेडिकल अपशिष्ट के निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में अपशिष्ट कचरे का समुचित निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाए। कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जन जागरूकता भी चलाई जाय लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। प्राइवेट हॉस्पिटल/अस्पताल में निष्प्रयोज कूड़ा का डिस्पोजल चिन्हित जगहों पर ही सुनिश्चित किया जाए लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल लाई जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*