जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, मुख्य मार्गों साइनेज लगवाने का दिया निर्देश

सड़क दुर्घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि एनएचआई, पुलिस और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर इस दिशा में ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करें।
 


DM ने लोक निर्माण विभाग व हाइवे के अफसरों को दिया निर्देश

अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने का फरमान

फिर ब्लैक स्पॉट खोजने पर हुयी चर्चा

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी. फंडे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रैफिक,परिवहन एवं एनएचआई को सड़क सुरक्षा के संबंध में समन्वय बनाकर ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अलीपुर सकलडीहा मार्ग पर  साइनेज नहीं लगे होने का मुद्दा उठाते हुए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को उसे लगवाने हेतु निर्देशित किया साथ ही कहा कि अन्य जिन मुख्य मार्गों में साईनेज़ नहीं लगे हैं वहां पर भी यथाशीघ्र लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि यदि कहीं पर गलत साईनेज लगाए गए हैं तो उसे ठीक कराया जाए।

dm chandauli

सड़क दुर्घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि एनएचआई, पुलिस और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर इस दिशा में ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने मुख्य मार्गों पर कैमरे लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इसके साथ ही उन्होंने एनएचआई को निर्देशित किया कि बिना सूचना या परमिशन के कहीं पर भी अनावश्यक डायवर्जन न किया जाए।बिना पूर्व अनुमति डाइवर्जन करने पर कार्यवाही की जाएगी।

dm chandauli

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने शराब के ठेके व दुकानों एवं ढाबों आदि पर अवैध पार्किंग से आमजन को हो रही और सुविधा को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इन स्थानों पर पुलिस व एनएचआई मिलकर सघन अभियान चलाए।अवैध पार्किंग की वजह से आमजन को किसी भी तरह की सुविधा नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने रोड सेफ्टी पॉलिसी के अंतर्गत पुलिस परिवहन विभाग द्वारा किए गए चालानों पर संतोष जाहिर किया।

उन्होंने चिन्हित अवशेष ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण साथ ही यातायात नियमों के लगातार उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस नियमानुसार रद्द किए जाने की कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस बैठक के दौरान एस पी नक्सल अनिल कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम सहित एनएचआई के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*