छूटे और अनुपस्थित मतदान कार्मिको के लिये शनिवार को प्रशिक्षण का अंतिम अवसर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में पंचायत निर्वाचन में लगे मतदान कर्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नवीन मंडी स्थल में दो पालियों में सम्पन्न हुआ। आज दोनों पालियों में 14 पीठासीन अधिकारी, 33 प्रथम मतदान अधिकारी, 30 द्वितीय मतदान अधिकारी, 31 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 108 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/जिला मजिस्ट्रेट सजीव सिंह द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको पर गहरी नाराजगी जाहिर की गई। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न करना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसमे हीला हवाली कत्तई क्षम्य नही होगी। अतः जो मतदान कार्मिक प्रशिक्षण शुरू होने की तिथि आज तक के प्रशिक्षण में किन्ही कारणों से प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे है या उनका प्रशिक्षण छूट गया है उन्हें अंतिम कल दिनाँक 17 अप्रैल को होने वाले प्रशिक्षण में अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
ऐसे प्रशिक्षण से अनुपस्थित व छूटे कार्मिक सुबह की पाली में नवीन मंडी स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा कल के बाद ऐसे अनुपस्थित मतदान कर्मिकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीसी एमआरएलएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कार्मिको को मतदान प्रक्रिया संबधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*