DM ने SDM को गेंहू की खरीदारी में तेजी लाने का दिया निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित सभी गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के अनुसार किसानों से समन्वय बनाकर गेहूं की खरीद किया जाए।
बताते चले कि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा हैं कि जनपद में संचालित सभी गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के अनुसार किसानों से समन्वय बनाकर गेहूं की खरीद किया जाए। इसके साथ ही उनके भुगतान की भी अभिलंब व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए क्रय केंद्रों का लगातार भ्रमण करते रहें । किसानों से भी वार्ता करें क्रय केंद्रों पर किसी भी दशा में बिचौलिया न भागीदारी करे, इसके लिए लगातार मानिटरिंग करनी होगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे की उपलब्धता, प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार खरीद की जाए। फर्जी रिपोर्टिंग क़त्तई न किया जाए। क्रय केंद्रों पर अनिवार्य रूप से गेहूं खरीद की निर्धारित मूल्य व संबंधित अधिकारियों का नंबर प्रदर्शित किया जाए। क्रय केंद्रों पर कोविड- 19 गाइडलाइन के अनुसार खरीद सुनिश्चित हो सभी कर्मचारी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, समय-समय पर हाथों को धोते रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*