राजदरी-देवदरी में शराब के साथ पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई, शौकीन हो जाएं सावधान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ राजदारी-देवदारी पर्यटक स्थल पर कोई अनहोनी न हो इसके लिए सतर्कता बरतते हुए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजदरी-देवदरी गेट के अंदर शराब, खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर इत्यादि सामग्रियों को पूरी तरह तत्काल वर्जित किया जाय। टिकट पर वापस आने के लिए तय समय निर्धारित हो। समय-सीमा के अंदर ही प्रवेश के लिए इजाजत दिया जाए। अधिक समय तक रहने वाले पर्यटक को दोबारा लेना होगा टिकट।
गेट के बाहर साइनिंग बोर्ड लगाकर प्रवेश के लिए अनुमन्य चीजों को लिखवाना सुनिश्चित करें। अल्कोहल पकड़े जाने पर पुलिस विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटक स्थल पर महिलाओं व पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम तत्काल बनवाया जाए। जगह-जगह डस्टबिन रखा जाए इधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर चालान की कार्रवाई भी सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए पर्यटक स्थल के अंदर भी पुलिस व्यवस्था लगातार भ्रमण सील रहेगी। कैंटीन की सुविधा को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा वनाधिकारी को दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटक स्थल के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग किया जाए वाहनों पर अधिक संख्या में लोग न जाएं। बगैर हेलमेट, मास्क, ड्राइवरी लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात को ले जाना अति आवश्यक होगा। दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित न करने वाले लोगों को पर होगी कड़ी कार्यवाही। कोविड-19 गाइड़ लाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस बैठक के दौरान वनाधिकारी दिनेश सिंह, क्षेत्राधिकारी चकिया, एडिशनल एसपी नक्सल सहित अन्य पुलिस विभाग के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*