जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM ने नन्हें-मुन्हे बच्चों को दी विटामिन A एवं आयरन सिरप की खुराक

 


चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौली पर टीकाकरण एवं विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 


इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चो को प्रत्येक 6 माह के अन्तराल पर विटामिन ए का खुराक दिया जाता है जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए कुछ बच्चों को स्वयं विटामिन ए एवं आयरन सिरप की खुराक पिलाए, साथ ही साथ उन्होने उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु जन - जागरूकता फैलाने हेतु प्रमुख सन्देश भी दिये। 

DM gave small children a dose


उन्होने बताया कि विटामिन ए प्रत्येक बच्चे को छ : माह के उपरान्त 5 वर्ष के अन्दर कुल 9 खुराक दिया जाना अति आवश्यक है । इससे बच्चो को रतौधी, आख से सम्बन्धित अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है। तथा बच्चो मे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित होता है। आयरन सिरप की खुराक देने से बच्चे एनिमिया मुक्त होते है एवं शरीर में खुन की वृद्धि होती है । 

 

कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा प्रा० स्वा० केन्द्र चन्दौली का संक्षिप्त निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कोविड -19 टीकाकरण कक्ष में निरीक्षण के दौरान लाभार्थियो की भीड को देखते हुए सभी लाभार्थियो को टोकन देकर क्रमवार टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित दिये, साथ ही शत-प्रतिशत कोविड -19 टीकाकरण व नियमित टीकाकरण कराने हेतु लोगो मे जन- जागरूकता फैलाने हेतु निर्देश दिये । 

DM gave small children a dose


 उक्त अभियान प्रारम्भ करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में डा0 एन0 पी0 चौधरी डी0 आई0 ओ0 चन्दौली , डा0 पी0 पी0 उपाध्याय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चन्दौली , जे0 पी0 सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चन्दौली , अपराजिता सिंह मण्डली समन्वयक न्यूट्रीशन इण्टरनेशनल  के कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*