विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत DM ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
DM राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
निर्वाचन कार्य में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा-2022 निर्वाचन के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मा0 निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया ।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान संबोधित करते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची में सभी अर्ह व्यक्तियों को जोड़ा जाए, 18 वर्ष के ऊपर के सभी युवाओं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल की जाय। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करें। नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जाय।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को पार्टियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन दिए जाते हैं ऐसी शिकायतें संज्ञान में आने पर आप उसकी सूचना प्रसाशन को दें। आदर्श आचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद माननीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रचार-प्रसार सामग्री पोस्टर बैनर आदि को हटा लिए जाय। निर्वाचन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ही निर्धारित मैदान की क्षमता, प्रशासन की अनुमति के अनुसार ही रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों से कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न किया जाए। निर्वाचन के दृष्टिगत नियमानुसार अपने असलहे समय से अवश्य जमा करा दें। आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए सभी का कोविड-19 टीका करण आवश्यक है। मतदाताओं को प्रेरित कर कोविड-19 टीकाकरण कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा। रात्रिकालीन कर्फ्यू को देखते हुए प्रचार प्रसार में समय का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करते हुए पाबंद करने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने तहसील क्षेत्र में रैली स्थलों को चिन्हित कर अभिलंब डिटेल रिपोर्ट उपलब्ध करा दें। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रैंप, पेयजल, साइनेज, हेल्पडेस्क, विद्युत व्यवस्था संपर्क मार्ग आदि को देख लें तथा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करवा ले। इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। संवेदनशील, बनरेबल, मतदान केंद्रों की सूची अभिलंब तैयार कराएं जाने के निर्देश दिए। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट गण अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर बैठक कर निर्वाचन संबंधित समस्त तैयारियों की समीक्षा अभिलंब कर ले। जहां कमी परिलक्षित हो तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त व पूर्ण करा ले। बैठक में जिलाधिकारी ने पार्टी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उनके सुझाव भी मांगे।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत अपने लाइसेंसी असलहे जमा करा दिए जाए । आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार्य संहिता लागू होने के पश्चात पार्टी व प्रत्याशियों के बैनर, झंडे, होर्डिंगस लगाने के लिए नियमानुसार अनुमति अवश्य लिया जाए।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी वीपी द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*