जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में DM ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

 


चंदौली जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जमसोती में स्थित राजदरी रिजाट पर मंगलवार को कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डीएम संजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, फ्रंटलाइन वर्कर, पत्रकारों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना का समय सामान्य संघर्ष नहीं था। तमाम लोगों ने अपने परिवार, मित्र और निकटतम लोगों को खोया है। कोरोना ने बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर डाला है। 


आईएमए के सेक्रेटरी डा. विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सजग रहना होगा। हम सभी एक अनदेखे वायरस से लड़ रहे हैं। परिस्थितियां विपरीत न हो इसके लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ दो गज की दूरी, मास्क, हाथों को बार-बार धोना और योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना होगा।

DM honored Corona warriors


 समारोह के दौरान आईएमए के चकिया अध्यक्ष डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और एडिशनल सीएमओ को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कोरोना वारियर्स की भूमिका में रहे डाक्टर, मेडिकल स्टाफ पत्रकार और समाजसेवियों सहित 82 कोरोना वारियर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कोरोना काल में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। 


इस मौके पर डा. सुधा सिंह, डा. सुमन सिंह, डा. पवन कश्यप, डा. विकास सिन्हा, डा. दिलशाद अली, डा. गीता शुक्ला, डा. मनीषा पांडेय, डा. अलका सिंह, डा. अंशुल सिंह, शैलेंद्र कुमार, मीरा जायसवाल, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*